गुना 11 दिसम्बर / कार्यपालक अध्यक्ष राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के दिशा-निर्देशानुसार श्री राजेश कुमार कोष्टा जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना के मार्गदर्शन में 14 दिसम्बर 2019 को जिला गुना में आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में क्लेम प्रकरणों के अधिक से अधिक संख्या में निराकरण हेतु अपर जिला जज, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना श्री ए0के0 मिश्र के द्वारा न्यू इण्डिया इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारियों व अधिवक्ताओं एवं आवेदक अधिवक्ताओं के साथ प्रीसिटिंग बैठक एडीआर सेंटर गुना में आयोजित की गयी। जिसमें नेशनल लोक अदालत में रखे जाने वाले न्यू इण्डिया इंश्योरेंस कंपनी के क्लेम प्रकरणों में कंपनी के अधिकारियों व अधिवक्ताओं द्वारा आवेदक अधिवक्ताओं के साथ आपसी चर्चा के माध्यम से क्लेम प्रकरणों के नेशनल लोक अदालत में निराकरण पर सहमति बनी।
आयोजित बैठक में न्यू इण्डिया इश्योरेंस कंपनी के अधिकारी श्री पी.के.जैन, लीगल एडवाइजर श्री सौरभ चौहान, शाखा प्रबंधक श्री एफ चक्रवर्ती, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ गुना श्री प्रशांत सिसौदिया, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दीपक शर्मा, अधिवक्ता श्री अविनाश ताटके, श्री सुरेशसिंह तोमर, श्री शकील ए खान, श्री नीरज साहू, श्री भगवानसिंह रघुवंशी, श्री राकेश खरे, श्री अभयसिंह आदि उपस्थित रहे।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण-गुना द्वारा पक्षकारों से अपील की गयी है कि वे अपने राजीनामा योग्य लंबित अथवा पूर्ववाद (प्रीलिटिगेशन) प्रकरण को उक्त नेशनल लोक अदालत के माध्यम से आपसी समझौते से राजीनामा के आधार पर निराकृत कराकर 14 दिसम्बर 2019 को नेशनल लोक अदालत के लिये जारी की गई छूट का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं।