गुना । स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के मद्देनजर कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार द्वारा गुना शहर में मिशन-10 के अतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। गुना शहर में स्वच्छ सर्वेक्षण में अच्छी रेंकिंग हासिल करें, के उद्देश्य से शहर को साफ और स्वच्छता के साथ-साथ सुंदर बनाने के लिए स्कूल और महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं भी सहभागी बने हैं। इसी क्रम में विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र-छात्राओं एवं नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा भी वॉल पेंटिंग के माध्यम से सार्वजनिक स्थलों की बाउण्ड्रीवॉलों पर वॉल पेंटिंग कर स्वच्छ शहर और स्वस्थ्य पर्यावरण का संदेश दिया।
शहर की सुंदरता बढाने छात्र-छात्राओं ने सार्वजनिक स्थलों कि बाउण्ड्रीवालों पर की चित्रकारी