उत्तराखंड में बाबा केदारनाथ ने ओढ़ी आठ फीट बर्फ की चादर, अन्य इमारतें भी ढंकी

 उत्तराखंड में बाबा केदारनाथ का मंदिर और अन्य इमारतें भारी बर्फ की चादर से ढंकी हुई हैं। यहां की आवासीय इमारतों पर 7 से 8 फुट तक बर्फ जम गई है। बर्फबारी के कारण केदारनाथ के बाहर चल रहे निर्माण कार्य भी रोकने पड़े हैं। निर्माण कार्य में लगी टीमों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है।


उत्तराखंड में करीब एक महीने से बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग ने इस सप्ताह प्रदेशभर में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का अनुमान जताया है। विभाग ने कहा है कि देहरादून सहित प्रदेशभर में मंगलवार को हल्की बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी हो सकती है। देहरादून में रात का तापमान 7.2 डिग्री तक पहुंच गया है। 11 दिसंबर से मौसम बदल सकता है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। करीब 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर भी बर्फबारी हो सकती है।